मसानजोर डैम की समस्याओं से कराया अवगत

दुमका : दुमका की विधायक सह कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने मंगलवार को रांची में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर दुमका में हाल के दिनों में गहराये पेयजल संकट तथा मसानजोर डैम के घटते जलस्तर से अवगत कराया. डॉ लोइस ने बताया कि मसानजोर डैम की वजह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 6:09 AM
दुमका : दुमका की विधायक सह कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने मंगलवार को रांची में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर दुमका में हाल के दिनों में गहराये पेयजल संकट तथा मसानजोर डैम के घटते जलस्तर से अवगत कराया. डॉ लोइस ने बताया कि मसानजोर डैम की वजह से विस्थापन का दंश दुमका-जामताड़ा जिले की जनता को उठाना पड़ा है.
लेकिन उसका लाभ सिंचाई के लिए सालों भर मिलता है. जो पन बिजली उत्पादन होता है, उसे भी पश्चिम बंगाल सरकार बेचती है. डॉ लोइस ने बताया कि मसानजोर डैम के नियंत्रण और उसका समुचित लाभ दुमका को सुनिश्चित कराने की दिशा में पहल करने का अनुरोध भी सीएम से की.
मामले में सीएम ने मुख्य सचिव से इस मामले में आवश्यक पहल करने को कहा है एवं दुमका में शहरी जलापूर्ति को बहाल करने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version