एनआरएचएम अनुबंधकर्मियों ने की बैठक

एमपीडब्ल्यू की स्थायी नियुक्ति की घोषणा पर जताया हर्षप्रतिनिधि, दुमका झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ की बैठक बुधवार को दुमका परिसदन में प्रदेश अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें उपस्थित कर्मियों ने लंबे समय से नियुक्ति को लेकर संघर्षरत 1892 बहुदेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एमपीडब्ल्यू) की स्थायी नियुक्ति की घोषणा सदन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 8:04 PM

एमपीडब्ल्यू की स्थायी नियुक्ति की घोषणा पर जताया हर्षप्रतिनिधि, दुमका झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ की बैठक बुधवार को दुमका परिसदन में प्रदेश अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें उपस्थित कर्मियों ने लंबे समय से नियुक्ति को लेकर संघर्षरत 1892 बहुदेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एमपीडब्ल्यू) की स्थायी नियुक्ति की घोषणा सदन में किये जाने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया. साथ ही अविलंब प्रशासी पदवर्ग समिति की बैठक कर एमपीडब्ल्यू के पदों को सृजित करने की मांग की. हटायी गयीं जिलाध्यक्ष विनीता कुमारी बैठक में जिलाध्यक्ष विनीता कुमारी के कार्यशैली पर आक्रोश जताते हुए उन्हें पद से हटा दिया गया. संघ द्वारा जिलाध्यक्ष को उनका लेटर पैड व बैनर आदि सामग्री अविलंब कार्यालय में जमा कराने तथा भविष्य में कभी भी इसे उपयोग नहीं करने की हिदाहत दी गई. साथ ही कहा कि अगर कभी उनके द्वारा संघ के सामग्री का उपयोग किया जाता है, तो सोसाइटी एक्ट 21, 1860 के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. महापंचायत 17 मई को एनआरएचएम कर्मियों के बैठक में जिला सचिव जयप्रकाश मंडल ने बताया कि 17 मई को विधानसभा मैदान परिसर में महापंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें राज्य के सभी एनआरएचएम के सभी कर्मचारी हिस्सा लेंगे. मौके पर विमल साह, पंकज कुमार, विरेंद्र कुमार, डीपीएम राकेश आनंद, सपन कुमार, पंकज सिंह, मार्शल, अचिंद, रवि भारद्वाज, निरंजन आदि मौजूद थे. …………………….फोटो 08 दुमका 18बैठक करते एनआरएच एम कर्मी………………….

Next Article

Exit mobile version