चैतन्य झारखंड का मिलन समारोह आयोजित

प्रतिनिधि, दुमका चैतन्य झारखंड की बैठक सह मिलन समारोह का आयोजन बुधवार बंदरजोरी स्थित शास्त्रीनगर में मो कजरूल हुसैन की अध्यक्षता में की गयी. समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद के अध्यक्ष पुलिसनाथ मरांडी, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद के सदस्य व बंदरजोरी की मुखिया रेणुका सोरेन थीं. अवसर पर संस्था के तीन वर्ष पूरे होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 9:04 PM

प्रतिनिधि, दुमका चैतन्य झारखंड की बैठक सह मिलन समारोह का आयोजन बुधवार बंदरजोरी स्थित शास्त्रीनगर में मो कजरूल हुसैन की अध्यक्षता में की गयी. समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद के अध्यक्ष पुलिसनाथ मरांडी, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद के सदस्य व बंदरजोरी की मुखिया रेणुका सोरेन थीं. अवसर पर संस्था के तीन वर्ष पूरे होने पर सभी सदस्यों को बधाई दी गई और आगे की रणनीति तय की गई. इसमें निर्णय लिया गया कि 14 अप्रैल को भीम राव आंबेडकर की जंयती समारोहपूर्वक मनाया जायेगा और बंदरजोरी प्राथमिक विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया जायेगा. मौके पर सचिव अनुराग झा, कोषाध्यक्ष निलेश कुमार झा, सामाजिक कार्यकर्ता सह संस्था के उपाध्यक्ष संदीप कुमार जय, मुकुल कुमार, तब्बशुम खानम, अंजली हेंब्रम, दीपक रजक, समीर भारद्वाज, नेहा भारती, अमरजीत कुमार, सोनी कुमारी, श्वेता झा, रूबी झा, बुलबुल झा, नवीन कुमार झा, अनिकेत, पुष्पा झा, आदर्श कुमार दत्त, उर्मिला देवी, बालमुकुंद राउत आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version