पुलिस को देख भागने लगे नक्सलियों से सांठ-गांठ रखने वाले दोनों अपराधी

भागने के क्रम में बाइक को संभाल नहीं पाये और गिर पड़ेप्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाशिकारीपाड़ा पुलिस ने जिन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, वे उस इलाके में चल रहे निर्माण कार्यों से नक्सलियों के लिए लेवी वसूलने के कार्य में पिछले कुछ महीनों से लगे हुए थे. मंगलवार को इन दोनों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 9:04 PM

भागने के क्रम में बाइक को संभाल नहीं पाये और गिर पड़ेप्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाशिकारीपाड़ा पुलिस ने जिन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, वे उस इलाके में चल रहे निर्माण कार्यों से नक्सलियों के लिए लेवी वसूलने के कार्य में पिछले कुछ महीनों से लगे हुए थे. मंगलवार को इन दोनों की गिरफ्तारी नाटकीय अंदाज में हुई. मिली जानकारी के मुताबिक शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लौड़ीपहाड़ी व मलुटी के बीच हवाई अड्डा के पास मंगलवार की देर शाम सहायक अवर निरीक्षक मिनासी किस्कू एक मामले की अनुसंधान में मलुटी जा रहे थे. हवाई अड्डा के पास पुलिस गाड़ी को देखकर वहां से मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति अचानक भागने लगे. उसी क्रम में बाइक के गिर जाने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान बाइक सवार लखींद्र राय उर्फ डॉक्टर राय उर्फ जमाय के क मर से लोडेड एक देशी पिस्तौल व दो मोबाइल बरामद किया. लखिंद्र गोपीकांदर थाना क्षेत्र के पलासबनी गांव के रहने वाला है, जबकि दूसरा सुनील हेम्ब्रम शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के घोषालपुर गांव का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, 25 नक्सली संगठन के लैटर पैड तथा एक बाइक जिसका नंबर डब्ल्यूबी 54 ई 0352 बरामद किया है. एसआइ मिनासी किस्कू के बयान पर शिकारीपाड़ा थाना में गिरफ्तार दोनों के खिलाफ कांड संख्या 39/ 2015 में धारा 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. ………………………………………संबंधित तस्वीरें———————————–

Next Article

Exit mobile version