क्राईम// जरमुंडी थाना प्रभारी के विरूद्ध अत्याचार करने के मामले में पीसीआर

दुमका कोर्ट. जरमुंडी थाना में वीट नंबर 8/8 चौकीदार जर्नादन ततवा ने जरमुंडी थाना प्रभारी महेश प्रसाद सिंह द्वारा अत्याचार करने, वर्दी फाड़ने और मारपीट किये जाने को लेकर अनमुंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पीआर दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है. चौकीदार ने अपने परिवाद में थाना प्रभारी पर सरकारी पद का दुरुपयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 10:04 PM

दुमका कोर्ट. जरमुंडी थाना में वीट नंबर 8/8 चौकीदार जर्नादन ततवा ने जरमुंडी थाना प्रभारी महेश प्रसाद सिंह द्वारा अत्याचार करने, वर्दी फाड़ने और मारपीट किये जाने को लेकर अनमुंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पीआर दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है. चौकीदार ने अपने परिवाद में थाना प्रभारी पर सरकारी पद का दुरुपयोग कर गाली गलौज करने, लात घूंसा से मारपीट करने, बेवजह थाना परिसर के आवास में पानी भरवाने, बरतन साफ करने के लिए बाध्य करने, विरोध करने पर हाजरी काटने व नौकरी से बरखास्त करने की धमकी देने के साथ वर्दी फाड़ देने का आरोप लगाया है. 24 मार्च को थाना प्रभारी द्वारा मारपीट कर वर्दी फाड़ने की घटना को लेकर चौकीदार ने एसपी को लिखित सूचना दी थी, लेकिन जब कार्रवाई नहीं हुई, तो न्यायालय में केस दाखिल कर दिया.

Next Article

Exit mobile version