सड़क दुर्घटना में एमवीआइ घायल
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ देवघर मुख्य मार्ग बजरंगबली मोड़ के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दुमका के मोटर यान निरीक्षक ओंकार मालवीय गंभीर रूप से घायल हो गये. थाना प्रभारी दिलीप यादव ने बताया कि दुमका के एमवीआइ सरकारी गाड़ी सुमो (जेएच 04डी/3030) से दुमका की और जा रहे थे. गाड़ी तेज गति […]
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ देवघर मुख्य मार्ग बजरंगबली मोड़ के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दुमका के मोटर यान निरीक्षक ओंकार मालवीय गंभीर रूप से घायल हो गये. थाना प्रभारी दिलीप यादव ने बताया कि दुमका के एमवीआइ सरकारी गाड़ी सुमो (जेएच 04डी/3030) से दुमका की और जा रहे थे.
गाड़ी तेज गति में थी. चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी एक पेड़ से जा टकरायी. गाड़ी भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया है. सरकारी गाड़ी के चालक उपेंद्र तिवारी भी घायल हुए. सामुदायिक स्वास्थय केंद्र जरमुंडी में घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. जहां से डाक्टर ए रब व डा अनिष कुमार ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.