/’/रक्राईम// बरमसिया सब पावर स्टेशन में तोड़ फोड़, दो गिरफ्तार

दुमका कोर्ट. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया सब पावर स्टेशन में बुधवार को रात 8 बजे करीब 40 से 50 की संख्या में लोगों ने पहुंच कर बवाल मचाया व वहां कर्मियों के साथ मारपीट की. साथ ही तोड़ फोड़ कर कुर्सी टेब्ुल, पंखा, लाइट और विभिन्न फीडरों को बरबाद कर दिया, जिससे शिकारीपाड़ा और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 11:04 PM

दुमका कोर्ट. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया सब पावर स्टेशन में बुधवार को रात 8 बजे करीब 40 से 50 की संख्या में लोगों ने पहुंच कर बवाल मचाया व वहां कर्मियों के साथ मारपीट की. साथ ही तोड़ फोड़ कर कुर्सी टेब्ुल, पंखा, लाइट और विभिन्न फीडरों को बरबाद कर दिया, जिससे शिकारीपाड़ा और रानीश्वर में बिजली बाधित हो गई. हल्ला होने पर स्थानीय लोग पहुंचे तो सभी लोग पकड़े जाने के डर से भागने लगे. इसी दौरान दो लोगों को एक मोटरसाइकिल से भागते हुए पकड़ लिया. पकड़े गये दो व्यक्तियों में ढाका निवासी मीनु साह और दुधानी का फिरोज अंसारी है. तोड़ फोड़ करने वाले शिकारीपाड़ा के ढाका से लोग आये थे. यह कहते हुए उनलोगों ने तोड़-फोड़ किया कि जान बुझकर ढाका गांव का बिजली काटकर बरमसिया और शिकारीपाड़ा में बिजली आपूर्ति हो रही है. जबकि मंगलवार को आई आंधी में कई जगह तार टूटने से बिजली बाधित थी. शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि लिखित में शिकायत नहीं मिली है आवेदन आने पर ही कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version