पुल में बने गड्ढेे से खतरे की आशंका
रामगढ़. भागलपुर-दुमका सड़क मार्ग के खसिया, सहेजना एवं अमरपुर के पास दो वर्ष पूर्व करोड़ों रुपये खर्च कर चार पुलों का निर्माण कराया गया था. इन पुलों के दोनों किनारे बने गड्ढे से हमेशा खतरे की आशंका बनी रहती है. इस रास्ते से आवाजाही करने वाले दो पहिया, चार पहिया व ट्रकों के चालकों को […]
रामगढ़. भागलपुर-दुमका सड़क मार्ग के खसिया, सहेजना एवं अमरपुर के पास दो वर्ष पूर्व करोड़ों रुपये खर्च कर चार पुलों का निर्माण कराया गया था. इन पुलों के दोनों किनारे बने गड्ढे से हमेशा खतरे की आशंका बनी रहती है. इस रास्ते से आवाजाही करने वाले दो पहिया, चार पहिया व ट्रकों के चालकों को काफी परेशानी होती है. संवेदक द्वारा पुल का निर्माण करा दिया गया, लेकिन पुल के दोनों ओर सड़क के किनारे को वैसे ही छोड़ दिया, जो एक बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रही है.