रप्रभात इंपैक्ट// एनपीएस दुधानी को खुलवाने पहुंचे डीएसइ
प्रतिनिधि, जामाग्रामीण व शिक्षिका विवाद में उलझ कर पिछले तीन महीने से बंद पड़े दुधानी गांव का नव प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को डीएसइ मसूदी टुडू पहुुंचे. डीएसइ श्री टुडू बंद पड़े विद्यालय की दुर्दशा देखकर काफी क्षुब्ध हुए और बीपीओ आनंद मुर्मू व बीइइओ को विद्यालय संचालन शुरू कराने का निर्देश दिया. ग्रामीण व […]
प्रतिनिधि, जामाग्रामीण व शिक्षिका विवाद में उलझ कर पिछले तीन महीने से बंद पड़े दुधानी गांव का नव प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को डीएसइ मसूदी टुडू पहुुंचे. डीएसइ श्री टुडू बंद पड़े विद्यालय की दुर्दशा देखकर काफी क्षुब्ध हुए और बीपीओ आनंद मुर्मू व बीइइओ को विद्यालय संचालन शुरू कराने का निर्देश दिया. ग्रामीण व शिक्षक विवाद के कारण स्कूल के बंद रहने की खबर गुरुवार को प्रभात खबर में छपी थी. दूसरे दिन ही विद्यालय में पठन-पाठन चालू कराने की पहल शुरू हो गयी. मौके पर ग्रामीण हराधन खिरहर, गया प्रसाद साह, राधेश्याम खिरहर, आनंदी खिरहर, मोहन खिरहर, राम प्रसाद खिरहर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.