1932 के खतियान के आधार को प्रस्तावित नहीं करने पर जतायी नाराजगी
दुमका: सदर प्रखंड के कारीकादर गांव में अमर चन्द मोदी के अध्यक्षता में हरि मंदिर के प्रांगण में बैठक हुई. ग्रामीणों ने आश्चर्य और दु:ख व्यक्त किया की रांची में सर्वदलीय बैठक में किसी भी राजनीतिक पार्टी और नेता ने स्थानीय नीति का आधार 1932 खतियान को प्रस्तावित नहीं किया. ग्रामीणों ने कहा अगर 1932 […]
दुमका: सदर प्रखंड के कारीकादर गांव में अमर चन्द मोदी के अध्यक्षता में हरि मंदिर के प्रांगण में बैठक हुई. ग्रामीणों ने आश्चर्य और दु:ख व्यक्त किया की रांची में सर्वदलीय बैठक में किसी भी राजनीतिक पार्टी और नेता ने स्थानीय नीति का आधार 1932 खतियान को प्रस्तावित नहीं किया. ग्रामीणों ने कहा अगर 1932 खतियान को झारखण्ड का स्थानीय नीति का आधार नही रखा जाता है तो इससे झारखण्ड के मूल रैयत को घाटा होगा,यहाँ के मूल रैयत बेरोजगारी के शिकार हो जायेगे. अगर कोई भी दल या नेता 1932 खतियान को आधार नही मानेगा तो उस पार्टी और नेता का सामाजिक बहिष्कार किया जायेगा और उग्र आन्दोलन किया जायेगा. बैठक में राजेन्द्र दे,अरविन्द्र दत्ता,माथुर दे,विभारत दे,शुसील मंडल,जयदेव लाहा,बबलू दत्ता,दीपेन दे,अमित विश्वास,अजित मोदी,रंजित मोदी,परेश दत्ता,परिमल दत्ता,पारथो विश्वास,मंगल मुर्मू,बाबुराम मुर्मू,सलीम मरांडी,जोसेफ सोरेन आदि उपस्थित थे.