बरहेट : सभी लाभुकों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं मिलनी चाहिए. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बेवजह गरीब लाभुक को परेशान करने वाले अधिकारियों को भी नहीं छोड़ा जायेगा. उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष सह स्थानीय विधायक हेमंत सोरेन ने प्रखंड क्षेत्र के छुछी गांव के हेसाघुटु मैदान में आयोजित जनता दरबार में कही.
मौके पर श्री सोरेन से कुसमा मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय की छात्रओं ने छात्रवृत्ति नहीं मिलने की शिकायत की. इस पर श्री सोरेन ने बीइइओ रघुनाथ दास तथा संबंधित विद्यालय के प्रधान शिक्षक को फटकार लगाते हुए सात दिनों के अंदर छात्रवृत्ति वितरित करने का निर्देश दिया.
परिसंपत्ति का हुआ वितरण : जनतादरबार में विधायक हेमंत सोरेन ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. इसमें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन तथा विकलांगता पेंशन के कुल स्वीकृत 315 में से 42 लाभुकों को पेंशन का चेक दिया.