कैम्पस/ सामूहिक अवकाश व धरना प्रदर्शन से अलग रहेंगे स्कमूस्टा सदस्य

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय सेवा शिक्षक संघ (स्कमूस्टा) के महासचिव डॉ हशमत अली ने एलान किया है कि शनिवार को स्कमूस्टा के आह्वान पर सामूहिक अवकाश एवं धरना प्रदर्शन के आंदोलन से स्कमूस्टा के सदस्य खुद को अलग रखेंगे. डॉ अली ने कहा कि हमारे संघ से जुड़े सभी शिक्षक शनिवार को अपने-अपने संस्थानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 7:04 PM

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय सेवा शिक्षक संघ (स्कमूस्टा) के महासचिव डॉ हशमत अली ने एलान किया है कि शनिवार को स्कमूस्टा के आह्वान पर सामूहिक अवकाश एवं धरना प्रदर्शन के आंदोलन से स्कमूस्टा के सदस्य खुद को अलग रखेंगे. डॉ अली ने कहा कि हमारे संघ से जुड़े सभी शिक्षक शनिवार को अपने-अपने संस्थानों में उपस्थित रहेंगे तथा वर्ग लेने के साथ-साथ परीक्षा संबंधी कार्यों में बने रहेंगे. उन्होंने दावा किया कि एसपी कॉलेज के 70 शिक्षक, स्नातकोत्तर के 22 एवं एसपी महिला कॉलेज करीब 12 शिक्षक वर्तमान में कार्य कर रहे हैं और इन सभी शिक्षकों को शनिवार को आयोजित होने वाले धरना से कोई लेना-देना नहीं है. उन्हांंेने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय प्रबंधन से संघ अपील किया है कि शनिवार को कक्षा के संचालन के दौरान किसी तरह का व्यवधान ना हो, इसका पूरा ध्यान विवि प्रशासन रखें. मौके पर स्कमूस्टा के अध्यक्ष डॉ गगन ठाकुर, 2008 शिक्षक संघ शिक्षक नेता डॉ अजय सिन्हा मौजूद थे. इधर शुक्रवार को स्कमूटा के सचिव डॉ गोपाल कुमार सिंंह ने एसपी कॉलेज प्राचार्य को एक आवेदन देकर 11 अप्रैल शनिवार को विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम से अवगत कराया है तथा संताल परगना महाविद्यालय शिक्षक संघ स्कमूस्टा इकाई के सभी सदस्यों के धरना प्रदर्शन में भाग लेने व सामूहिक अवकाश में रहने के निर्णय से अवगत कराया है. ………………………………………..कै म्पस-डॉ हशमत अली————————-

Next Article

Exit mobile version