भूल व गोलपुर में आमसभा आज
मसलिया. प्रखंड के भूल व गोलपुर गांव में शनिवार को आमसभा के माध्यम से सेविका का चयन किया जायेगा. बाल विकास परियोजना कार्यालय मसलिया से मिली खबर के अनुसार प्रखंड के हथियापाथर पंचायत के भूल गांव में सेविका तथा बेलियाजोड़ पंचायत के गोलपुर गांव में सेविका का चयन आमसभा के माध्यम से किया जायेगा. सेविका […]
मसलिया. प्रखंड के भूल व गोलपुर गांव में शनिवार को आमसभा के माध्यम से सेविका का चयन किया जायेगा. बाल विकास परियोजना कार्यालय मसलिया से मिली खबर के अनुसार प्रखंड के हथियापाथर पंचायत के भूल गांव में सेविका तथा बेलियाजोड़ पंचायत के गोलपुर गांव में सेविका का चयन आमसभा के माध्यम से किया जायेगा. सेविका चयन के दिन पंचायत के मुखिया को आमसभा में उपस्थित रहने की सूचना दी गयी है.