सूची में नाम नहीं, आक्रोशितों ने काटा बवाल

खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उपलब्ध करायी गयी सूची में गांव के कई परिवारों के नाम नहींप्रतिनिधि, दलाही खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बीएलओ को जिला से उपलब्ध करायी गयी सूची में गांव के कई परिवारों के नाम दर्ज नहीं रहने से दर्जनों गांव के लोगों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर रोष व्यक्त किया. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 7:04 PM

खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उपलब्ध करायी गयी सूची में गांव के कई परिवारों के नाम नहींप्रतिनिधि, दलाही खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बीएलओ को जिला से उपलब्ध करायी गयी सूची में गांव के कई परिवारों के नाम दर्ज नहीं रहने से दर्जनों गांव के लोगों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर रोष व्यक्त किया. जानकारी के अनुसार दुमदुमी, चांंदना, आस्ताजोड़ा, जरूवाडीह, पाथरावाद, गुमरो, आसनसोल, दलाही आदि गांव से पहुंचे भुवनेश्वर टुडू, जयदेव किस्कू, मोलिंदो हांसदा, संजय भंडारी, हराधन मरांडी, जोसेफ मुर्मू, जयदेव मुर्मू ने बताया 2010-11 में गांव में सामाजिक आर्थिक जनगणना हुई थी, जिसमें सभी ने अपना ब्योरा भी दिया था, लेकिन उपलब्ध करायी गयी सूची में नाम नहीं आया है. संबंध में ग्रामीणों ने नाम जोड़ने को लेकर बीडीओ को आवेदन दिया है. बीडीओ चंद्रजीत सिंह ने बताया वर्ष 2010-11 के आधार पर सूची उपलब्ध करायी गयी है़ बहुत से परिवारों के नाम नहीं रहने की शिकायत आ रही है़ 15 अप्रैल के पहले ही सभी आवेदन को जिला को भेज दिया जायेगा़ यहां से सुधार होने की गुंजाइश नहीं है़——————–फोटो/10 डीएमके दलाही 01

Next Article

Exit mobile version