ओके :: विद्युत उपकेंद्रों में तोड़फोड़ व मारपीट की निंदा

प्रतिनिधि, दुमकाझारखंड विद्युत सप्लाइ तकनीकी श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश राम ने जिले के विद्युत उपकेंद्रों में हो रहे तोड़फोड़ व विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट की घटना की निंदा की है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस तरह की घटना के मूल कारणों का पता लगाया जाय और दोषियों पर कार्रवाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 11:05 PM

प्रतिनिधि, दुमकाझारखंड विद्युत सप्लाइ तकनीकी श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश राम ने जिले के विद्युत उपकेंद्रों में हो रहे तोड़फोड़ व विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट की घटना की निंदा की है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस तरह की घटना के मूल कारणों का पता लगाया जाय और दोषियों पर कार्रवाई की जाय, ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो. वहीं संघ के कार्यक्रम पदाधिकारी सोहन सिंह ने कहा कि इसके लिए दोषी कोई और है जबकि सजा विद्युत सेवा बहाल करने का कार्य करने वाले कर्मियों को भुगतना पड़ रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. कर्मियों ने सरकार से मांग कि है कि विभाग विद्युत आपूर्ति की जानकारी आमजनों को उपलब्ध करायी जाय, ताकि विद्युत विभाग के कर्मी कम बिजली मिलने पर जनाक्रोश के शिकार न बनें. घटना की निंदा करने वालों में सुशील दत्ता, राम तुरी, बिक्की मिश्रा, मुक्कदर मिस्त्री, दशरथ मिस्त्री, सौदागर मिस्त्री, छोटू मिस्त्री, अरविंद मिस्त्री, तापस मिस्त्री, शंकर दास, मो अनवर अंसारी,गोरांगों मिस्त्री आदि हैं.

Next Article

Exit mobile version