ओके:::: लकड़जोरिया में विवाद, आमसभा स्थगित
जामा . प्रखंड के चिकनियां पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के चयन को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई. सीडीपीओ गीता एलवीणाा बेसरा की मौजूदगी में हुई इस बैठक में सेविका पद के लिए कुल नौ उम्मीदवार थी, जिसमें से सुकुल सोरेन को चयनित किया गया. वहीं चिकनियां पंचायत के लकड़जोरिया आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका […]
जामा . प्रखंड के चिकनियां पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के चयन को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई. सीडीपीओ गीता एलवीणाा बेसरा की मौजूदगी में हुई इस बैठक में सेविका पद के लिए कुल नौ उम्मीदवार थी, जिसमें से सुकुल सोरेन को चयनित किया गया. वहीं चिकनियां पंचायत के लकड़जोरिया आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन के दौरा 8 उम्मीदवारों के बीच हुए विवाद के बाद बैठक को स्थगित कर दी गयी. मौके पर सीडीपीओ श्रीमती बेसरा के अलावा, मुखिया अर्जुन मुर्मू, महिला पर्यवेक्षिका शांति जायसवाल आदि थे.