दिलीप बने रानीश्वर मेला कमेटी के अध्यक्ष
रानीश्वर. रानीश्वरनाथ मेला कमेटी की एक विशेष बैठक शनिवार को पुराना पंचायत भवन में उमाशंकर चटर्जी की अध्यक्षता में हुई़ जिसमें सोमवार से शुरू होने वाले रानीश्वरनाथ तेलपुड़ा ऐतिहासिक मेला का उदघाटन के बारे में चर्चा की गयी़ मेला सुचारु रूप से संचालन करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया़ मेला कमेटी में […]
रानीश्वर. रानीश्वरनाथ मेला कमेटी की एक विशेष बैठक शनिवार को पुराना पंचायत भवन में उमाशंकर चटर्जी की अध्यक्षता में हुई़ जिसमें सोमवार से शुरू होने वाले रानीश्वरनाथ तेलपुड़ा ऐतिहासिक मेला का उदघाटन के बारे में चर्चा की गयी़ मेला सुचारु रूप से संचालन करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया़ मेला कमेटी में दिलीप साधु को अध्यक्ष, दीपेन पांडा को सचिव, वनमाली मंडल को कोषाध्यक्ष बनाया गया़ तथा सुखजोड़ा के मुखिया अनिल मरांडी को सक्रिय सदस्य बनाया गया़ मेला में शांति बनाये रखने के लिए स्वयं सेवकों का चयन करने का भी निर्णय लिया गया़ उमाशंकर चटर्जी ने बताया कि रानीश्वरनाथ तेलपुड़ा ऐतिहासिक मेले की अनुमति जिला प्रशासन से मिल गयी है़