स्थायीकरण की मांग को लेकर तेज होगा आंदोलन : राकेश महतो
राकेश महतो बने जिला संरक्षकदुमका . झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम व जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को डायग्नोस्टिक सेंटर में जिलाध्यक्ष विनीता कुमारी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सर्वसम्मति से राकेश कुमार महतो को जिला संरक्षक बनाया गया. साथ ही निर्णय लिया कि अप्रैल माह के अंत तक सभी प्रखंड कमेटी का गठन […]
राकेश महतो बने जिला संरक्षकदुमका . झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम व जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को डायग्नोस्टिक सेंटर में जिलाध्यक्ष विनीता कुमारी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सर्वसम्मति से राकेश कुमार महतो को जिला संरक्षक बनाया गया. साथ ही निर्णय लिया कि अप्रैल माह के अंत तक सभी प्रखंड कमेटी का गठन कर चुनाव कराया जायेगा. जिलाध्यक्ष श्रीमती कुमारी ने उपस्थित कर्मचारियों से एएनएम व जीएनएम की स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर दुमका में अगली कैबिनेट की बैठक के दौरान घेराव कार्यक्रम करने का आह्वान किया. मौके पर रोजलीन टुडू, सरोज कुमारी, बबीता कुमारी, रोजलीन फेलियेरेंड मरांडी, अर्चना किस्कू, रंजु कुमारी, नलीनी कुमारी, किरण कुमारी, तिलोतमा साहा, रीता कुमारी, किरण कुमारी, नीलम बेसरा आदि मौजूद थीं. ………………………………….फोटो 12 दुमका 10 बैठक करतीं एनआरएचएम कर्मी. …………………………