लताबड़ गांव में बना दो मंजिला स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन बेकार

मसलिया . प्रखंड के आमगाछी पंचायत के लताबड़ गांव में बना स्वास्थ्य उपकेंद्र का नया भवन बेकार पड़ा है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य उपकेंद्र का दो मंजिला नया भवन बन कर करीब छह महीने पहले ही तैयार हो गया है. लेकि न इस भवन से यहां के लोगों को कोई लाभ नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 8:05 PM

मसलिया . प्रखंड के आमगाछी पंचायत के लताबड़ गांव में बना स्वास्थ्य उपकेंद्र का नया भवन बेकार पड़ा है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य उपकेंद्र का दो मंजिला नया भवन बन कर करीब छह महीने पहले ही तैयार हो गया है. लेकि न इस भवन से यहां के लोगों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. एएनएम एवं स्वास्थ्यकर्मी भवन के अभाव में जहां तहां बैठकर अपना कार्य कर रही हैं. इससे किसी भी को भी स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों ने दो मंजिला स्वास्थ्य उपकें द्र क ो चालू कराने की मांग उपायुक्त से की है.्रफोटो-12 डीएमके/मसलियालताबड गांव में बनाकर तैयार स्वास्थ्य उपकेंद.

Next Article

Exit mobile version