profilePicture

अंबा गांव की खराब चापानलों की हुई मरम्मती, ग्रामीणों में हर्ष

इंपैक्टप्रभात खबर में प्राथमिकता से खबर छपने के बाद विभाग के अधिकारी आये हरकत मेंमसलिया. गुमरो पंचायत के अंबा गांव के खराब चारों चापानल के मरम्मती के बाद ग्रामीणों में खुशी देखी. प्रभात खबर में शनिवार को खबर प्रकाशित होने के बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी हरकत में आये. चापानल मिस्त्री लादेन सोरेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 9:04 PM

इंपैक्टप्रभात खबर में प्राथमिकता से खबर छपने के बाद विभाग के अधिकारी आये हरकत मेंमसलिया. गुमरो पंचायत के अंबा गांव के खराब चारों चापानल के मरम्मती के बाद ग्रामीणों में खुशी देखी. प्रभात खबर में शनिवार को खबर प्रकाशित होने के बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी हरकत में आये. चापानल मिस्त्री लादेन सोरेन ने बताया कि विभागीय आदेश पर अंबा गांव के चारों चापानल को ठीक करने का काम शुरू किया गया. गांव के चारों चापानल ठीक हो जाने पर ग्राम प्रधान दयानंद दे ने बताया कि अखबार में खबर छापे जाने के बाद चापानल को ठीक किया गया. अब ग्रामीणों को आधा कि मी दूर पोखरिया गांव पानी लाने नहीं जाना होगा. इधर प्रखंड के नयाडीह पंचायत के उपरबंधा यादव टोला का एक मात्र चापानल भी एक पखवारे से खराब पड़ा है. गांव के भुवनेश्वर सिकदार, परिमल महतो, अशोक यादव आदि ने बताया कि चापानल खराब रहने के कारण दूर से पीने का पानी लाना पड़ता है. जलसहिया पुतुल किस्कू ने कहा कि खराब चापानल की सूची बनाकर पेयजल विभाग के अभियंता को दिया गया है. जल्द ही खराब पडे़ चापानल की मरम्मती की जायेगी.——————फोटो-12 डीएमके/मसलियाअंबा गांव में चापानल ठीककरते मिस्त्री.

Next Article

Exit mobile version