दान पत्र वासिंदों ने की बैठक, कहा:

10 किमी की परिधि में हो नगर पर्षद का विस्तारीकरणप्रतिनिधि, दुमका झारखंड दान पत्र वासिंदा संघ की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष देवेंद्र पोद्दार की अध्यक्षता में डंगालपाड़ा स्थित शिवमंदिर प्रांगण में हुई. जिसमें सभी दान पत्र वासिंदों को समान रूप से स्थायी जाति निवासी, आय प्रमाण पत्र निर्गत करने, उन्हें जमीन का मालिकाना हक देने, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 9:04 PM

10 किमी की परिधि में हो नगर पर्षद का विस्तारीकरणप्रतिनिधि, दुमका झारखंड दान पत्र वासिंदा संघ की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष देवेंद्र पोद्दार की अध्यक्षता में डंगालपाड़ा स्थित शिवमंदिर प्रांगण में हुई. जिसमें सभी दान पत्र वासिंदों को समान रूप से स्थायी जाति निवासी, आय प्रमाण पत्र निर्गत करने, उन्हें जमीन का मालिकाना हक देने, बीपीएल, इंदिरा आवास का लाभ प्रदान करने, नगर पर्षद का 10 किलोमीटर क्षेत्र में विस्तारीकरण तथा दुमका में सेंट्रल स्कूल संचालित करने की मांगों पर चर्चा की गयी. उन्होंने मुख्यमंत्री को संघ द्वारा सौंपे गये ज्ञापन पर पहल नहीं किये जाने तथा अब तक राशन कार्ड वितरित नहीं किये जाने पर क्षोभ जताया. उपाध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि अगर सरकार द्वारा इन मांगों पर अविलंब कार्रवाई नहीं की गई, तो संघ द्वारा शहर में मशाल जुलूस, चक्का जाम और धरना प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में कामेश्वर मंडल, राजकिशोर मेहरा, बाबूराम टुडू, अवधेश नाथ शरण, जय प्रकाश लाल, संतोष कुमार, लक्ष्मी नारायण चौब, शालीग्राम चौधरी, राजेेंद्र प्रसाद सिंह, दीनानाथ, परशुराम मंडल, उमेशचंद्र चौधरी, मनोज कुमार झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version