कार्य की प्रगति पर जताया संतोषसंवाददाता, दुमकाभूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के सचिव केके सोन एवं भू अर्जन विभाग के निदेशक हर्ष मंगला प्रमंडलीय आयुक्त फिदेलिस टोप्पो के साथ दुमका में निर्माणाधीन समाहरणालय देखने पहुंचे तथा कार्य की प्रगति देखी. पदाधिकारियों ने कार्य की प्रगति पर संतोष जताया. बता दें कि 13 फरवरी 2014 को इस समाहरणालय के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गयी थी. फिलवक्त 60 प्रतिशत तक कार्य पूरा करा लिया गया है. इसका निर्माण कार्य फरवरी 2016 तक कराने का लक्ष्य है. इस भवन के बन जाने के बाद उपायुक्त का कार्यालय सहित कई विभाग एवं जिलास्तरीय पदाधिकारियों का कार्यालय यहां शिफ्ट हो जायेगा. एक ही छत के नीचे विभिन्न कार्यालयों के आ जाने से प्रशासनिक काम काज में तेजी आयेगी.——————————फोटो-12-दुमका-15दुमका में निर्माणाधीन समाहरणालय का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी
५’२ि२ :: पेज-3//लीड// निर्माणाधीन समाहरणालय देखने पहुंचे सचिव
कार्य की प्रगति पर जताया संतोषसंवाददाता, दुमकाभूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के सचिव केके सोन एवं भू अर्जन विभाग के निदेशक हर्ष मंगला प्रमंडलीय आयुक्त फिदेलिस टोप्पो के साथ दुमका में निर्माणाधीन समाहरणालय देखने पहुंचे तथा कार्य की प्रगति देखी. पदाधिकारियों ने कार्य की प्रगति पर संतोष जताया. बता दें कि 13 फरवरी 2014 को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement