ओके :: असंसदीय भाषा के प्रयोग की निंदा
दुमका . स्कुमूस्टा के आह्वान पर सामूहिक अवकाश के आंदोलन से अलग रहे शिक्षक नेता और स्कुमूस्टा के अध्यक्ष डॉ गगन ठाकुर , स्कमुस्टा महासचिव डॉ हशमत अली एवं 2008 शिक्षक संघ के महासचिव डॉ स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों द्वारा सामूहिक अवकाश में भाग नहीं लेने पर उनको धन्यवाद दिया है. इनलोगों […]
दुमका . स्कुमूस्टा के आह्वान पर सामूहिक अवकाश के आंदोलन से अलग रहे शिक्षक नेता और स्कुमूस्टा के अध्यक्ष डॉ गगन ठाकुर , स्कमुस्टा महासचिव डॉ हशमत अली एवं 2008 शिक्षक संघ के महासचिव डॉ स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों द्वारा सामूहिक अवकाश में भाग नहीं लेने पर उनको धन्यवाद दिया है. इनलोगों ने कहा कि दुमका स्थित कॉलेज के अधिकांश शिक्षक धरना प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए. नेताओं ने धरना के दौरान बोलने की मांग करने वाले एक शिक्षक पर कथित रुप से हाथ उठाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही धरना के दौरान भाषण में असंसदीय भाषा के प्रयोग की निंदा की.