पेज-3// गले में फंदा लगाकर कुएं में कूदकर की आत्महत्या

प्रतिनिधि, दुमका कोर्टशहर के डंगाल पाडा केवट पाडा में अदभूत तरीके से पिंटू केवट ने आत्महत्या कर ली. सोमवार को अपने घर से वह गायब था. मंगलवार के सुबह लोगों ने देखा कि कुआं में एक व्यक्ति लटका हुआ था.घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक एसएन सिंह मौके पर पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 12:04 AM

प्रतिनिधि, दुमका कोर्टशहर के डंगाल पाडा केवट पाडा में अदभूत तरीके से पिंटू केवट ने आत्महत्या कर ली. सोमवार को अपने घर से वह गायब था. मंगलवार के सुबह लोगों ने देखा कि कुआं में एक व्यक्ति लटका हुआ था.घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक एसएन सिंह मौके पर पहुंच कर कु आं से शव निकलवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. आत्महत्या करने के लिए उसने पेड़ की एक टहनी पर नायलन की रस्सी बांध रखी थी, जबकि दूसरा सिरा उसकी गर्दन में फंदे के रुप में बंधा हुआ था. मृतक पिंटू केवट कुआ में लटका था घटना स्थल पर पहुंचे लोग यही अनुमान लगा रहे थे कि पिंटू केवट पहले पेड मे रस्सी बांधकर गले में फंदा लगाकर कुआ में कूद गया होगा. मृतक क े पास से सुसाइड नोट मिला है. जिस पर लिखा हुआ था कि अपने मौत का जिम्मेदार स्वयं है अन्य कोई नहीं.मृतक सेंटररिंग का काम करता था. पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी.—————फोटो14-दुमका-सुसाईड————–अनुसंधान में जुटी पुलिस.

Next Article

Exit mobile version