ट्रक की चपेट में आने से नैनो ऑटो व साइकिल क्षतिग्रस्त

शिकारीपाड़ा : दुमका रामपुरहाट मुख्य पथ पर पत्ताबाड़ी चौक में एक अनियंत्रित चिप्स लोड ट्रक ने सड़क के किनारे खड़ी नैनो, एक ऑटो व एक साइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया और फिर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रक के चालक अमरकांत यादव व खलासी सोनू कुमार यादव घायल हो गये. दोनो बाका जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 9:09 AM

शिकारीपाड़ा : दुमका रामपुरहाट मुख्य पथ पर पत्ताबाड़ी चौक में एक अनियंत्रित चिप्स लोड ट्रक ने सड़क के किनारे खड़ी नैनो, एक ऑटो व एक साइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया और फिर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रक के चालक अमरकांत यादव व खलासी सोनू कुमार यादव घायल हो गये. दोनो बाका जिला के बाराहाट थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के रहने वाले हैं.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नैनो हवा में उछलते हुए दुकान के बगल में अटक गयी़ साइकिल सवार सिमलुती गांव की बहालील मुमरू किराना दुकान का सामान लेकर घर लौट रही थी़ सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची तथा घायलों को मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल में भरती कराया़ ट्रक नं जेएच 04 जी 3418 सरसडंगाल से चिप्स लोड कर बौंसी जा रही थी़ ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया.

Next Article

Exit mobile version