शहर व्यवस्थित कराने की पहल
दुमका : जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मंगलवार को शहर का भ्रमण करते हुए नो-इंट्री स्थल का निरीक्षण किया तथा यह आदेश दे दिया कि जिन जगहों पर नो-इंट्री लगाई गई है, उन स्थानों यथा कुरुवा, गुहियाजोरी एवं विजयपुर में नगर परिषद् अपने क्षेत्र में आने वाले भारी वाहनों से टॉल टैक्स वसूली […]
दुमका : जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मंगलवार को शहर का भ्रमण करते हुए नो-इंट्री स्थल का निरीक्षण किया तथा यह आदेश दे दिया कि जिन जगहों पर नो-इंट्री लगाई गई है, उन स्थानों यथा कुरुवा, गुहियाजोरी एवं विजयपुर में नगर परिषद् अपने क्षेत्र में आने वाले भारी वाहनों से टॉल टैक्स वसूली करे. उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर नगर की पार्किंग एवं नो-पार्किंग स्थल चिह्न्ति करने का निदेश दिया.
वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ ज्योति कुमार सिंह को यह भी निर्देश दिया गया कि सभी नालों को वे स्लैब से ढ़कवायें तथा जहां-जहां नाला संकरा है, उसे चौड़ा कराया जाय, ताकि नालियों से दूषित जल की निकासी बेहतर ढंग से हो सके. अंचल अधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह को उन्होंने विशेष अभियान चलाकर शहर को अतिक्रमण मुक्त करने को कहा, ताकि आवागमन में परेशानी न हो. सड़क के दोनों ओर सफेद पट्टी के बीच कोई भी वाहन लगा हो तो जब्त करने का निदेश भी उन्होंने दे दिया. धर्मस्थान मंदिर के बाहर लगे फूल आदि की दुकानों को भी मंदिर परिसर में लगाने का निर्देश दिया गया.
हटिया शेड का होगा जीर्णोद्धार, होगी सफाई
डीसी ने बाजार समिति द्वारा लगाये जाने वाले साप्ताहिक हाट स्थल का निरीक्षण किया और वहां गंदगी पाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सफाई की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. हाट के चहारदीवारी एवं शेड की मरम्मत तथा चारो गेट के निर्माण के पारित प्रस्ताव का शीघ्र क्रियान्वयन का निर्देश दिया. टीन बाजार सब्जी मंडी में भी साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था करने करो कहा गया. कार्यपालक पदाधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी तो उन्हें नगर परिषद के मामलों में हस्तक्षेप करना पड़ेगा.