सीसीएस ने चलाया स्वच्छता अभियान
दुमका. छात्र चेतना संगठन ने बुधवार को बारापलासी इकाई द्वारा लगला गांव के विभिन्न इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाया. जिसका नेतृत्व बारापलासी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने की. संगठन ने आसपास के इलाकों में सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. श्री सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें […]
दुमका. छात्र चेतना संगठन ने बुधवार को बारापलासी इकाई द्वारा लगला गांव के विभिन्न इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाया. जिसका नेतृत्व बारापलासी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने की. संगठन ने आसपास के इलाकों में सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. श्री सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें एकजुट होकर संकल्प लेना होगा कि अपने राष्ट्र को स्वच्छ व सुदृढ़ बनाएं. मौके पर सह सचिव विनोद राय, स्वच्छता प्रभारी अरूण कु मार, टुनटुन मांझी, रामप्रसाद मांझी, मिथुन राय, दीप राय, सोनलाल मांझी, नागेश्वर राय, बटेश्वर कुमार , किरण कुमारी, कल्पना कुमारी, शिखा कुमारी आदि उपस्थित थे.