सेविका व सहायिका चयनित
प्रतिनिधि,काठीकुंडशंकरा गांव में पिछले तीन वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका की रिक्त पड़े पद के चयन के लिये बुधवार को आमसभा हुई. सेविका के पद के लिए रश्मि हेंब्रम बीए, संगीता हेंब्रम, संजा देवी व खुशबू कुमारी देवी सभी इंटर पास और मैट्रिक पास पिंकी देवी,कौशल्या देवी व अंजलि कुमारी देवी ने आवेदन दिये. […]
प्रतिनिधि,काठीकुंडशंकरा गांव में पिछले तीन वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका की रिक्त पड़े पद के चयन के लिये बुधवार को आमसभा हुई. सेविका के पद के लिए रश्मि हेंब्रम बीए, संगीता हेंब्रम, संजा देवी व खुशबू कुमारी देवी सभी इंटर पास और मैट्रिक पास पिंकी देवी,कौशल्या देवी व अंजलि कुमारी देवी ने आवेदन दिये. आमसभा में रेश्मि हेंब्रम व संगीता हेंब्रम के आवेदन को आंगनबाड़ी केेंद्र स्थित गांव से न होने व पिछड़ा समुदाय बाहुल्य गांव होने के कारण रद्द कर दिया गया. वहीं पिंकी,कौशल्या व अंजलि का आवेदन कम योग्यता होने के कारण रद्द कर दिया गया. बाकी बचे दो प्रतिभागियों के मध्य सेविका का चयन किया गया. चयन पर ग्रामीणों के साथ आवेदकों ने भी आपत्ति जतायी है. ग्रामीणों ने यह कहा कि जब दोनों समान योग्यताधारी थी तो बिना वोटिंग के किस आधार पर किसी एक का चयन कर लिया गया. वहीं आवेदिका कौशल्या देवी ने सेविका के चयन पर आपत्ति जताते हुए उपायुक्त के पास सीडीपीओ के मनमाने रवैये की शिकायत करने की बात कही है. इधर, आलूबेड़ा गांव में सहायिका का चयन भी होना था. केवल एक ने आवेदन किया था, जिसकी उम्र पूरी न होने के कारण चयन नहीं हो पाया. नयाडीह गांव में भी सहायिका का चयन किया गया…………फोटो 15 डीएमके काठीकुंड 1शंकरा गांव में सेविका चयन के दौरान आमसभा में उपस्थित ग्रामीण व सीडीपीओ