डीसी के आदेश को नहीं मान रहे निजी विद्यालय
स्कूल प्रबंधन ने अतिरिक्त शुल्क लौटाने से किया इंकारअभिभावकों से हुई तीखी नोक-झोंकसंवाददाता, दुमकासरकार के निर्देशों के बाद भी कई शिक्षण संस्थान मासिक व परीक्षा शुल्क के अलावा कई तरह के अन्य शुल्क अभिभावकों से वसूल रहे हैं और सिरे से डीसी और राज्य सरकार के आदेश को मानने से इनकार कर रहे हैं. बुधवार […]
स्कूल प्रबंधन ने अतिरिक्त शुल्क लौटाने से किया इंकारअभिभावकों से हुई तीखी नोक-झोंकसंवाददाता, दुमकासरकार के निर्देशों के बाद भी कई शिक्षण संस्थान मासिक व परीक्षा शुल्क के अलावा कई तरह के अन्य शुल्क अभिभावकों से वसूल रहे हैं और सिरे से डीसी और राज्य सरकार के आदेश को मानने से इनकार कर रहे हैं. बुधवार को एलआइसी के सामने स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल के कई अभिभावक प्रबंधन से मिले, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने अतिरिक्त शुल्क लौटाने से साफ इंकार कर दिया. इस दौरान स्कूल प्रबंधन के साथ अभिभावकों की तीखी नोक-झोंक भी हुई. प्रबंधन ने कहा कि उन्हें सरकार अथवा जिला प्रशासन का ऐसा कोई लिखित निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है जिसमें सिर्फ मासिक व परीक्षा फीस लेने की बात कही गई हो. प्रबंधन ने कहा कि बगैर लिखित निर्देश के वे कुछ नहीं कर सकते. प्रबंधन ने मिलने वाले अभिभावकों में संजीत वर्मा, डॉ सुबोध नारायण, विनय कुमार, केबी झा, सतीश कुमार, अखिलेश मल्लिक, सुधांशु शेखर झा, राकेश कुमार महतो, जयकांत पंडित, गुड्डू साह समेत 58 अभिभावक शामिल थे. सेक्रेट हार्ट स्कूल के अभिभावकों ने उपायुक्त दुमका को एक आवेदन देकर बताया है कि अभिभावक फीस एडजस्टमेंट के लिए सेक्रेड हार्ट स्कूल के स्कूल प्रबंधन से बातचीत की तो स्कूल प्रबंधन का कहना है कि स्कूल प्रशासन अपने नियम पर चलती है.—————-फोटो15-दुमका-स्कूलसेक्रेड हर्ट स्कूल के बाहर अभिभावकगण.