ओके :: होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की हुई बैठक
संवाददाता, दुमकाऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक समाहरणालय प्रांगण में जिलाध्यक्ष सह प्रमंडलीय सचिव नसीमुद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें रांची में चल रहे आंदोलन की समीक्षा की गयी तथा मांगों को लेकर एकजुट बने रहने तथा स्थानीय विधायकों पर भी इस बावत दवाब बनाने का संकल्प लिया गया. इस अवसर […]
संवाददाता, दुमकाऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक समाहरणालय प्रांगण में जिलाध्यक्ष सह प्रमंडलीय सचिव नसीमुद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें रांची में चल रहे आंदोलन की समीक्षा की गयी तथा मांगों को लेकर एकजुट बने रहने तथा स्थानीय विधायकों पर भी इस बावत दवाब बनाने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर निमाई चंद्र मंडल, मनोज कुमार भगत, विनोद सोरेन, दुबाराज हांसदा, शिवलाल हांसदा, मानसिंह बास्की, मीन मुर्मू, होपना मुर्मू, रंजन किस्कू, बाबूराम सोरेन, इब्राहिम हांसदा एवं निजामुद्दीन खां मौजूद थे.—————–फोटो15 ुदुमका 01