803वें उर्स के लिए रवाना हुए अजमेर
दुमका. शहर के डंगाल पाड़ा वार्ड नंबर 18 से अजमेर शरीफ ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के लिए गुरुवार को एक गाड़ी रवाना हुई. जो दुमका से सारठ, बिहार शरीफ, राजगीर, कद्दोद्दा शरीफ, वराइच शरीफ, देवा शरीफ, लखनउ, बरेली शरीफ, कलियर शरीफ, पानीपत, दिल्ली होते हुए सारे श्रद्धालु अजमेर शरीफ में 803 वां उर्स समारोह […]
दुमका. शहर के डंगाल पाड़ा वार्ड नंबर 18 से अजमेर शरीफ ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के लिए गुरुवार को एक गाड़ी रवाना हुई. जो दुमका से सारठ, बिहार शरीफ, राजगीर, कद्दोद्दा शरीफ, वराइच शरीफ, देवा शरीफ, लखनउ, बरेली शरीफ, कलियर शरीफ, पानीपत, दिल्ली होते हुए सारे श्रद्धालु अजमेर शरीफ में 803 वां उर्स समारोह में शामिल होंगे. अजमेर शरीफ रवाना होने से पूर्व कादरिया नूरिया के प्रमुख हाजी सहदुल रहमान द्वारा फातिया दरूद हुई. मौके पर डंगाल पाड़ा मसजिद के इमाम साहब, मो जहांगीर, मो कलिम, मो इसराफिल, मो नौशद, मो सलाउद्दीन, मो चांद एवं मो फिरोज उपस्थित थे. ……………………………………..फोटो16 दुमका-11अजमेर शरीफ रवाना होते लोग