क्राइम// 45 हजार की छिनतई
दुमका कोर्ट. शहर के एसबीआइ मुख्य शाखा से बस स्टैंड रोड पर रानीश्वर थाना क्षेत्र के महेशखाला के शिवधन टुडू का 45 हजार रुपये से भरे बैग दो बाइक सवार छिनकर भाग गये. शिवधन टुडू ने एसबीआइ मुख्य शाखा से अपने बैंक खाता से 45 हजार रुपये निकासी की और हैंड बैग में रखकर पैदल […]
दुमका कोर्ट. शहर के एसबीआइ मुख्य शाखा से बस स्टैंड रोड पर रानीश्वर थाना क्षेत्र के महेशखाला के शिवधन टुडू का 45 हजार रुपये से भरे बैग दो बाइक सवार छिनकर भाग गये. शिवधन टुडू ने एसबीआइ मुख्य शाखा से अपने बैंक खाता से 45 हजार रुपये निकासी की और हैंड बैग में रखकर पैदल बस स्टैंड की ओर जाने लगे. तभी पीछे से दो बाइक सवार आये और बैग छीन कर भाग गये. बैग में एटीएम कार्ड और पास बुक भी रखा था. घटना को लेकर शिवधन टुडू ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है.