16 पोल तार चोरी, छह गांव अंधेरे में

मसलिया : प्रखंड के मोहनपुर चौक से गोडमाला गांव के बीच 16 पोल बिजली की तार चोरी हो जाने से छह गांवों में अंधेरा हो गया है. राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत चार साल पहले लोगों को बिजली सेवा उपलब्ध करायी गयी थी. लेकिन गुरुवार की देर रात प्रखंड के मोहनपुर चौक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 10:04 AM
मसलिया : प्रखंड के मोहनपुर चौक से गोडमाला गांव के बीच 16 पोल बिजली की तार चोरी हो जाने से छह गांवों में अंधेरा हो गया है. राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत चार साल पहले लोगों को बिजली सेवा उपलब्ध करायी गयी थी. लेकिन गुरुवार की देर रात प्रखंड के मोहनपुर चौक से गोडमाला गांव के बीच 16 पोल बिजली तार चोरी क र ली गयी.
वहीं तीन पोल भी तोड़ दिया गया. जिससे प्रखंड के मोहनपुर, गोडमाला, बरमसिया, मुर्गाथोल, दतियारपुर व फ ुटबेड़िया गांव शामिल है. संबंध में छह गांवों के लोगों ने एक लिखित आवेदन बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं थाना प्रभारी टोंगरा को दिया है. आवेदन देने वाले में जोना राय, विनय धीबर, संतोष धीबर, रवींद्र मरांडी, राजीव दास, मलय मंडल सहित अनेकों के नाम शामिल हैं. समाचार लिखे जाने तक थाना में बिजली का तार चोरी का सनहा दर्ज नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version