बदहाली में दे रहे शिक्षा
धूंधली तसवीर. मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने किया निरीक्षण दुमका : कल्याणमंत्री डॉ लोईस मरांडी ने गुरुवार को कुरुवा में संचालित +2 पिछड़ी जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया और पूर्व से मिल रही शिकायतों की स्वयं जांच की. इस दौरान उन्होंने व्यवस्था को बेहद खराब पाया. न तो छात्राओं को भोजन […]
धूंधली तसवीर. मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने किया निरीक्षण
दुमका : कल्याणमंत्री डॉ लोईस मरांडी ने गुरुवार को कुरुवा में संचालित +2 पिछड़ी जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया और पूर्व से मिल रही शिकायतों की स्वयं जांच की. इस दौरान उन्होंने व्यवस्था को बेहद खराब पाया. न तो छात्राओं को भोजन सही मिल रहा था और न ही छात्रवास में अन्य जरुरी सुविधायें सही ढंग से मिल रही थी.
मामले में जब मंत्री ने छात्रवास अधीक्षिका सरिता कुमारी से उपस्थिति पंजी की मांग की, तो उस उपस्थिति पंजी को लाने में छात्रवास अधीक्षिका को 20 मिनट से ज्यादा का वक्त लगा दिया, जांच की गयी, तो पाया गया कि रजिस्टर मांगे जाने के बाद उन्होंने अपने आवास में कई प्रविष्टियां की, फिर उसे लाकर दिखाया, जिसे गंभीर मामला मानते हुए मंत्री ने उक्त रजिस्टर को जब्त कर लिया.
छात्रवास अधीक्षक पर होगी कार्रवाई
मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने कहा कि जो शिकायतें मिली थी, वे सभी शिकायत सही पायी गयी हैं. विद्यालय में छात्राओं को जो बुनियादी सुविधायें मिलनी चाहिए, वह भी नहीं दी जा रही थी. छात्रवास अधीक्षिका की भी कई शिकायत मिली थी. मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.