मेरीला व सोनिया बनीं सेविका

जामा. आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के चयन को लेकर शुक्रवार को प्रखंड के भुटोकोडि़या अंतर्गत रांगा एवं वेदिया पंचायत के डोमनपहाड़ी केंद्र में ग्रामसभा आयोजित की गई. रांगा आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका पद के लिए आठ उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था, जिसमें से मेरीला सोरेन को चयनित किया गया. इसमें इस टोले की एक बहू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 9:05 PM

जामा. आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के चयन को लेकर शुक्रवार को प्रखंड के भुटोकोडि़या अंतर्गत रांगा एवं वेदिया पंचायत के डोमनपहाड़ी केंद्र में ग्रामसभा आयोजित की गई. रांगा आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका पद के लिए आठ उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था, जिसमें से मेरीला सोरेन को चयनित किया गया. इसमें इस टोले की एक बहू थी, जबकि दूसरे टोला से अभ्यर्थी के चयन किये जाने पर गामीणों ने ग्रामसभा में हंगामा किया. इधर वेदिया पंचायत के डोमनपहाड़ी केंद्र में सेविका पद के लिए छह उम्मीदवार थी, जिसमें सर्वसम्मति से सोनिया देवी का चयन किया गया. मौके पर सीडीपीओ गीता एल्विणा बेसरा, मुखिया विभीषण मुर्मू, महिला पर्यवेक्षिका सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version