//समिति के गठन की मांग
शिकारीपाड़ा . पर्यटन सचिव व उपायुक्त के निर्देश के डेढ़ महीने बीत जाने के बावजूद ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मलूटी के टेराकोटा मंदिरों के रख रखाव के लिए समिति का गठन नहीं हुआ है. मलूटी के ग्रामीणों ने बताया कि बीडीओ ने ग्रामसभा के माध्यम से समिति का गठन करने का आश्वासन दिया था. लेकिन आज […]
शिकारीपाड़ा . पर्यटन सचिव व उपायुक्त के निर्देश के डेढ़ महीने बीत जाने के बावजूद ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मलूटी के टेराकोटा मंदिरों के रख रखाव के लिए समिति का गठन नहीं हुआ है. मलूटी के ग्रामीणों ने बताया कि बीडीओ ने ग्रामसभा के माध्यम से समिति का गठन करने का आश्वासन दिया था. लेकिन आज तक इस ओर किसी प्रकार का सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है. इधर गांव के ही कुछ लोग गुपचुप ढंग से समिति गठन का प्रस्ताव तैयार कर बीडीओ से उस प्रस्ताव को ही अंंतिम रूप देने की तैयारी कर रहे हैं. जबकि ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर समिति गठित कराने की मांग की है. आवेदन में हस्ताक्षर करने वालों में ग्राम प्रधान गौर राउत, समीर कुमार साहा, गौतम चटर्जी, मिलन बाउरी, भैरवनाथ चक्रवर्ती, राहुल साहा, मलम घोष सहित 126 ग्रामीण शामिल हैं.