कैम्पस// तीन कर्मियों का तबादला

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने तीन कर्मचारियों का तबादला कर दिया है. इनमें विश्वविद्यालय मुख्यालय में कार्यरत कर्मी देवाशीष लायक एवं संताल परगना महिला महाविद्यालय में कार्यरत अंजु मुर्मू को जामताड़ा कॉलेज जामताड़ा तथा संताल परगना महाविद्यालय में कार्यरत ओमियो पंजियारा को मधुपुर भेज दिया गया है. इन तीनों कर्मियों को यथाशीघ्र संबंधित महाविद्यालयों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 10:04 PM

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने तीन कर्मचारियों का तबादला कर दिया है. इनमें विश्वविद्यालय मुख्यालय में कार्यरत कर्मी देवाशीष लायक एवं संताल परगना महिला महाविद्यालय में कार्यरत अंजु मुर्मू को जामताड़ा कॉलेज जामताड़ा तथा संताल परगना महाविद्यालय में कार्यरत ओमियो पंजियारा को मधुपुर भेज दिया गया है. इन तीनों कर्मियों को यथाशीघ्र संबंधित महाविद्यालयों में योगदान करने को कहा गया है. बता दें कि वेतन भुगतान नहीं हो पाने की स्थिति में इन्हें इनके गृहक्षेत्र के संस्थान में प्रतिनियुक्त किया गया था. वेतन भुगतान के बाद इनका प्रतिनियोजन समाप्त कर दिया गया है.———————पुरानी गाडि़यों को विवि करेगा एक्सचेंजदुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने अपने चार पुराने वाहनों को एक्सचेंज के तहत हटाने का निर्णय लिया है. यह चारों वाहन पिछले कई वर्षों से विश्वविद्यालय के कुलपति आवास में पड़े हुए जर्जर हो चुके हैं. इनमें एक जिप्सी, एक बोलेरो एवं दो एंबेस्डर कार शामिल हैं. शनिवार को जिला परिवहन कार्यालय के पदाधिकारी-कर्मचारी ने पहुंचकर इन पुरानी जर्जर गाडि़यों का मूल्यांकन किया. इन सभी को बदलते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा विभाग के लिए छोटा वाहन खरीदेगा, जिससे आने-जाने के साथ-साथ आवश्यक सामानों की ढुलाई भी करायी जा सके.

Next Article

Exit mobile version