दहेज प्रताड़ना के मामले में पति गिरफ्तार
दुमका कोर्ट. नगर थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में जरूवाडीह के मो अनवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.उसकी पत्नी शमीना बीबी ने पति सहित सास सैबून बीबी,ननद रानी बीबी, ननदोसी अकबर नूर के विरुद्ध भादवि की धारा 498ए ,34 एवं दहेज अधिनियम की धारा 3/4 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. शमीना […]
दुमका कोर्ट. नगर थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में जरूवाडीह के मो अनवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.उसकी पत्नी शमीना बीबी ने पति सहित सास सैबून बीबी,ननद रानी बीबी, ननदोसी अकबर नूर के विरुद्ध भादवि की धारा 498ए ,34 एवं दहेज अधिनियम की धारा 3/4 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. शमीना बीबी के अनुसार उसकी शादी वर्ष 2013 में हुई थी. छह माह बाद सभी मिल कर उसे छोटी छोटी बात पर उसे परेशान करते हुए मारपीट करने लगे. मारपीट की घटना को लेकर पंचायत हुई थी, जिसमे उसके पति ने माफी भी मांगी थी. शुक्रवार को मारपीट कर घायल कर दिया तो सदर अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.