उम्मीद. झारखंड के लिए संघर्ष करने वालों की भावना का रखा जायेगा ख्याल

दुमका: बोरियो विधायक ताला मरांडी ने कहा है कि झारखंड सरकार राज्य के लिए जो स्थानीयता नीति लानेवाली है, वह निश्चित तौर पर झारखंड के लिए संघर्ष करने वालों और झारखंड को संवारने में अहम भूमिका निभाने वालों के हित में ही होगी. उन्होंने दुमका परिसदन में बातचीत में कहा कि सरकार आम राय बनाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 12:04 AM

दुमका: बोरियो विधायक ताला मरांडी ने कहा है कि झारखंड सरकार राज्य के लिए जो स्थानीयता नीति लानेवाली है, वह निश्चित तौर पर झारखंड के लिए संघर्ष करने वालों और झारखंड को संवारने में अहम भूमिका निभाने वालों के हित में ही होगी. उन्होंने दुमका परिसदन में बातचीत में कहा कि सरकार आम राय बनाकर यह नीति ला रही है, लेकिन कुछ दल इसे विवादित करने का प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने निजी विद्यालयों में अंकुश लगाने के मसले पर कहा कि इस विषय पर झारखंड सहित तमाम राज्य की सरकार को सरकारी स्कूलों में शिक्षा बेहतर करने के लिए सख्त होने तथा योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा.

उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में सुविधा देने के बावजूद शिक्षा बेहतर नहीं मिल पाती. यही वजह है कि अभिभावक निजी स्कूलों की ओर विमुख होते हैं. सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा सुनिश्चित कराकर अभिभावकों को राहत दिलायी जा सकती है. इस बातचीत के दौरान भाजपा नेता कुंदन कुमार लाल, युवा मोरचा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार साह एवं जितेंद्र साह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version