सुखजोड़ा में पूरे महीने तक चलेगा कीर्तन

प्रतिनिधि, रानीश्वर रानीश्वर प्रखंड के सुखजोड़ा के घोषपाड़ा दुर्गा मंदिर प्रागंण में पूरे वैशाख महीने तक कीर्तन जारी रहेगा़ बांगला पंचांग के वैशाख महीना शुरू होते ही यहां कीर्तन शुरू हो गया है़ घोषपाड़ा के लोगों द्वारा वैशाख महीने के शुरू से अंतिम दिन तक दिनरात र्कीर्तन जारी रखा जाता है़ यहां वैशाख महीने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 8:04 PM

प्रतिनिधि, रानीश्वर रानीश्वर प्रखंड के सुखजोड़ा के घोषपाड़ा दुर्गा मंदिर प्रागंण में पूरे वैशाख महीने तक कीर्तन जारी रहेगा़ बांगला पंचांग के वैशाख महीना शुरू होते ही यहां कीर्तन शुरू हो गया है़ घोषपाड़ा के लोगों द्वारा वैशाख महीने के शुरू से अंतिम दिन तक दिनरात र्कीर्तन जारी रखा जाता है़ यहां वैशाख महीने में एक पल के लिए भी कीर्तन बंद नहीं होता है़ समापन के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा विशेष पूजा अर्चना के साथ भंडारा का भी आयोजन किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version