लापरवाही. कहीं आयरन कीे गालियां पड़ रही कम, तो कहीं सैंकड़ो टेबलेट्स कूड़े के गड्ढे में

प्रतिनिधि, हंसडीहाहंसडीहा से सटे सिंहनी में कच्चे कुआं में भारी मात्रा में दवा पर सरकारी दवा फेक दी गयी है़ स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह दवा आयरन की गोली है़ जो आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं के वितरण के लिए दिया जाता है़ यह दवा आंगनबाड़ी केंद्र से महज दो सौ मीटर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 9:04 PM

प्रतिनिधि, हंसडीहाहंसडीहा से सटे सिंहनी में कच्चे कुआं में भारी मात्रा में दवा पर सरकारी दवा फेक दी गयी है़ स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह दवा आयरन की गोली है़ जो आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं के वितरण के लिए दिया जाता है़ यह दवा आंगनबाड़ी केंद्र से महज दो सौ मीटर की दूरी पर फेंके पड़े रहने से लोगों में बेहद आक्रोश देखा गया. लोगों का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका का कार्य संतोषजनक नहीं है और यह दवाइयां वितरित करने की बजाय गड्ढे में इसलिए फेंक दिया गया, ताकि उसकी खपत दिखायी जा सके.इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सरैयाहाट ने कहा कि यह दवा स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरण के लिये दिया जाता है़ जबकि हमारे यहां ऐसी दवाओं की काफी कमी है़ जिसे अन्यत्र जगहों से पूर्ति के लिए मांग किया गया है़ साथ ही साथ सबों सूचित किया गया है कि अगर कहीं आयरन की दवा का बचत है तो उसे वापस किया जाय़ जिससे दूसरे जगहों पर उपलब्ध कराया जा सके़———————-फोटो

Next Article

Exit mobile version