सरैयाहाट से जा रहे बासुकिनाथ, तो हो रहिये सावधान/ हादसे को न्यौता दे रही है पुलिया

प्र्रतिनिधि, सरैयाहाटसरैयाहाट से यदि आप बासुकिनाथ मंदिर की ओर जा रहे हैं, तो सावधानी से ही चलियेगा. सरैयाहाट बाजार से बाई पास रोड बासुकिनाथ मंदिर जाने वाले सड़क मार्ग पर स्थित पथरा गांव के निकट एक पुलिया ध्वस्त हो गया है, जिससे प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है. इस पुलिया से छोटे बड़े वाहन अक्सर आते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 9:04 PM

प्र्रतिनिधि, सरैयाहाटसरैयाहाट से यदि आप बासुकिनाथ मंदिर की ओर जा रहे हैं, तो सावधानी से ही चलियेगा. सरैयाहाट बाजार से बाई पास रोड बासुकिनाथ मंदिर जाने वाले सड़क मार्ग पर स्थित पथरा गांव के निकट एक पुलिया ध्वस्त हो गया है, जिससे प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है. इस पुलिया से छोटे बड़े वाहन अक्सर आते जाते रहते हैं. जिससे दुर्घटना होने की पूर्ण संभावना बनी रहती है. स्थानीय लोगों में सुभाष यादव, मनोज यादव, त्रिपुरारी यादव, मंसुरी अंसारी, सहनाज अंसारी इत्यादि ने बताया कि कई साइकिल व मोटरसाइकिल सवार लोग गिरकर घायल हो चुके है. हमेशा वरीय जिला के व स्थानीय पदाधिकारी इस सड़क मार्ग से आते जाते हैं, पर किसी का ध्यान इस ओर नहीं है. वर्षों से क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण कराने की दिशा में जनप्रतिनिधि भी सुस्त है.–फोटो-सरैयाहाट-पुल

Next Article

Exit mobile version