40 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारीनाथ काे किया जलार्पण

सुल्तानगंज उतरवाहिनी गंगा से जल उठाकर हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे. कतारबद्ध महिला-पुरुष शिवभक्तों को बारी-बारी से गर्भगृह के अंदर प्रवेश कराकर पुलिस व्यवस्था के तहत पूजा करायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 7:57 PM
an image

भादो मेला. कृष्ण पक्ष की सप्तमी को मंदिर परिसर में लगे हर-हर महादेव के जयकारे प्रतिनिधि, बासुकिनाथ भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि रविवार को बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में कांवरियों की भीड़ लगी रही. मंदिर प्रबंधन के अनुसार 40 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना किया. सुल्तानगंज उतरवाहिनी गंगा से जल उठाकर हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे. कतारबद्ध महिला-पुरुष शिवभक्तों को बारी-बारी से गर्भगृह के अंदर प्रवेश कराकर पुलिस व्यवस्था के तहत पूजा करायी गयी. सुबह चार बजे से श्रद्धालु कतारबद्ध व सुरक्षित व्यवस्था के तहत भगवान नागेश का जलाभिषेक करना प्रारंभ किया. मंदिर गर्भगृह में पुरोहित पूजा के बाद कांवरिया श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट को खोल दिया. शाम पांच बजे भोलेनाथ की विश्राम पूजा के लिए कांवरियों का जलार्पण और पूजा रोक दी गसी. इस बीच क्षणिक विश्राम के लिए बाबा मंदिर के कपाट बंद कर दिया गया. विश्राम पूजन के बाद मंदिर के कपाट पुनः खोले गये. कांवरियों ने फिर से मंदिर में जलार्पण करना शुरू किया, जो रात्रिकालीन शृंगार पूजा तक जारी रही. भक्तों ने शिवगंगा में डुबकी लगाकर बाबा भोलेनाथ की स्पर्श पूजा की. संपूर्ण मंदिर बोल बम के नारों से गुंजायमान रहा. भादो मेला में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बम की प्रतिनियुक्ति बनी हुई है. एसडीपीओ संतोष कुमार, बीडीओ कुंदन भगत, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण व मेला क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर बनाये रखे. जन्माष्टमी पर मंदिर में हजारों भक्तों की भीड़ जुटेगी जन्माष्टमी व भादो मेला की पहली सोमवारी को लेकर मंदिर प्रबंधन सजग हो गया है. इस पावन अवसर पर मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना है. एसडीओ कौशल कुमार एवं एसडीपीओ संतोष कुमार ने इसे लेकर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिया है. कतारबद्ध होकर श्रद्धालु जलार्पण करेंगे. यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहेगी. नंदी चौक पर चारपहिया वाहन के प्रवेश पर रोक रहेगी. मंदिर सुलभ जलार्पण को लेकर शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था रहेगी. 300 रुपये का टोकन प्राप्त कर वैसे श्रद्धालु जो कतारबद्ध नहीं होना चाहते वे मंदिर कार्यालय से टोकन प्राप्त कर सुगमतापूर्वक जलार्पण की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. —– फोट-बासुकिनाथ कतारबद्ध कांवरिया एवं भक्तों की भीड़ —–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version