ओके…. डॉ लोइस ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

संवाददाता, दुमकाकल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने रविवार को दुमका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मसलिया प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया तथा ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली. अपने जनसंपर्क के क्रम में डॉ लोइस प्रखंड के खैरबनी, नयाडीह, पलासी, विराजपुर, दिकूबेदिया, उगनपहाड़ी, केंदुवाटांड, कोलडीह आदि गांवों में लोगों की समस्याएंं सुनी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 10:05 PM

संवाददाता, दुमकाकल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने रविवार को दुमका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मसलिया प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया तथा ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली. अपने जनसंपर्क के क्रम में डॉ लोइस प्रखंड के खैरबनी, नयाडीह, पलासी, विराजपुर, दिकूबेदिया, उगनपहाड़ी, केंदुवाटांड, कोलडीह आदि गांवों में लोगों की समस्याएंं सुनी. अधिकांश गांवों में लोगों ने पेयजल, वृद्धा व विधवा पेंशन, क्षेत्र में सरकारी चिकित्सकों की कमी तथा बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की शिकायत की तथा निदान का अनुरोध किया. इस दौरे में डॉ लोइस के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता, प्रखंड अध्यक्ष सुभाष दास, जितेंद्र प्रसाद साह, ओम प्रकाश गुप्ता, जिला परिषद् सदस्य मनोज यादव, मुन्ना भगत, विजय कुमार गुप्ता, निर्मला साव, गौरीशंकर यादव, राजेंद्र सिंह, उदय भगत, अशोक भगत, उप मुखिया मीना गुप्ता आदि ग्रामीण मौजूद थे.——————-फोटो19-दुमका-लोईस—————–

Next Article

Exit mobile version