//मजदूर दिवस की तैयारी को लेकर हुई बैठक// पूर्व की भांति नेशनल स्कूल में होगा आयोजन
प्रतिनिधि, दुमका मजदूर दिवस को धूमधाम से मनाने व इसकी व्यापक तैयारी को लेकर मजदूर संगठन की बैठक रविवार को संगठन मुख्यालय में केंद्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया और निर्णय लिया गया कि मजदूर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन पूर्व की भांति […]
प्रतिनिधि, दुमका मजदूर दिवस को धूमधाम से मनाने व इसकी व्यापक तैयारी को लेकर मजदूर संगठन की बैठक रविवार को संगठन मुख्यालय में केंद्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया और निर्णय लिया गया कि मजदूर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन पूर्व की भांति प्लस टू नेशनल स्कूल के प्रांगण में ही की जायेगी. केंद्रीय अध्यक्ष श्री द्विवेदी ने बताया कि संगठन की मजबूती व इसके विस्तार को लेकर सदस्यता अभियान एवं जन जागरण अभियान चलाया जायेगा. ताकि मजूदरों को उसके अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों का भी बोध कराया जाय. उन्होंने बताया कि इस बाबत उपायुक्त से आग्रह किया जायेगा कि जिले में किसी भी कार्य के लिए निविदा निकलते ही कार्यस्थल पर कार्य आरंभ होने से पूर्व ही बोर्ड लगाया जाय. जिसमें योजना का नाम नंबर, प्राक्कलित राशि, मजदूरी आदि अंकित हो. ताकि मजदूर अज्ञानतावश ठगे नहीं जायें. मौके पर महामंत्री राजकुमार आनंद, मंत्री पानेशल टुडू, मनोज कुमार राय, शिवबालक राय, कार्यालय मंत्री अजय कुमार आनंद, संगठन मंत्री शेष कुमार, प्रचार मंत्री धीरेन पाल, कोषाध्यक्ष दीवान मरांडी, मनोज कुमार चौधरी, अमृत भंडारी, प्रधान केवट, पिंटू आनंद, मंटू तिवारी, पप्पू खां, मो इसरूल, प्रेम कुमार यादव, मनोज कुमार मुर्मू, अल्फ्रेड हांसदा, संजीत पाल, मनोज कुमार मंडल, जयदेव गोराई, सोहन कुमार ठाकुर, रोहित भंडारी, चुंडा मरांडी, दिलीप सोरेन आदि मौजूद थे. …………………………19 दुमका 13