अविलंब नहीं हुई मांगों पर उचित पहल, तो होगा उग्र आंदोलन

दुमका: झारखंड दान पत्र वासिंदा संघ की बैठक रविवार को बंदरजोरी के तेतरापाड़ा में देवेंद्र पोद्दार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपराजधानी का दरजा प्राप्त दुमका में दानपत्र में बसे 85 प्रतिशत लोगों को बाहरी भीतरी का मुद्दा बनाने पर क्षोभ जताया गया. साथ ही कहा गया कि सभी दान पत्र वासियों को वोटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 10:05 PM

दुमका: झारखंड दान पत्र वासिंदा संघ की बैठक रविवार को बंदरजोरी के तेतरापाड़ा में देवेंद्र पोद्दार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपराजधानी का दरजा प्राप्त दुमका में दानपत्र में बसे 85 प्रतिशत लोगों को बाहरी भीतरी का मुद्दा बनाने पर क्षोभ जताया गया. साथ ही कहा गया कि सभी दान पत्र वासियों को वोटर आई कार्ड, आधार कार्ड, जनधन योजना में जीरो बैलेंस पर खाता खोलने के नाम पर बच्चों का झुनझुना थमाया गया है और सभी सत्ता के भूखे राजनेता वोट लेकर सत्ता सुख में लगे हैं.

देवेंद्र पोद्दार ने बताया कि छ:ह सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री रघुवर दास को सौंपे जाने के बावजूद इस ओर कोई पहल नहीं की गई. यही वजह है कि आज दान वासियों को इंदिरा आवास, युवाओं को रोजगार, जाति निवासी, आय प्रमाण पत्र, बीपीएल आदि का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आज ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है कि युवा पढ़ाई पुरी करने के बावजूद रोजगार के लिए दर बदर की ठोकरें खाने को विवश हैं.

बैठक में उपस्थित दान पत्र वासिंदों द्वारा निर्णय लिया गया कि अगर सरकार द्वारा इन मांगों पर अविलंब उचित पहल नहीं की जाती है, तो संघ उग्र आंदोलन को बाध्य होगा. मौके पर जोगेश मंडल, रमण कुमार सिंह, सुनीता देवी, रेणुका देवी, सुलेखा देवी, मनोज नंदी, पिंटू मंडल, अवधेश कुमार दास, ललिता, शांति देवी, जोबा देवी, चंपा देवी, नीलू देवी, अनिता देवी, पवन सिंह, अखिलेश सिंह, अवधेश नाथ शरण, संतोष कुमार, निर्मल हजरा, लगन चंद्र मल्लाह, मेघलाल साह, अजीत रजक, बादल मंडल, लाल मंडल, मुन्ना कुमार मंडल, अजय कुमार सिंह, अजित रजक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version