श्री सत्यनारायण मंदिर में अवैध निर्माण!
संवाददाता, दुमकादुमका शहर के जिला स्कूल रोड में अवस्थित श्री सत्यनारायण मंदिर छोटी ठाकुरबाड़ी में कथित तौर पर अवैध निर्माण कराये जाने के मामले में उपायुक्त से शिकायत की गयी है. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मामले में सदर अंचल के अंचलाधिकारी धीरेंद्र कु मार सिंह को जांच का आदेश दे दिया है. उपायुक्त को […]
संवाददाता, दुमकादुमका शहर के जिला स्कूल रोड में अवस्थित श्री सत्यनारायण मंदिर छोटी ठाकुरबाड़ी में कथित तौर पर अवैध निर्माण कराये जाने के मामले में उपायुक्त से शिकायत की गयी है. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मामले में सदर अंचल के अंचलाधिकारी धीरेंद्र कु मार सिंह को जांच का आदेश दे दिया है. उपायुक्त को दिये गये शिकायतपत्र में गणेश हिम्मतसिंहका, आरजी हिम्मतसिंहका, संजय हिम्मतसिंहका एवं केशव हिम्मतसिंहका ने बताया कि उक्त मंदिर का निर्माण प्लॉट नंबर 855 पटटा नंबर 82 में 4 फरवरी 1942 को स्व रामचंद्र हिम्मतसिंहका, बैजनाथ हिम्मतसिंहका एवं बनवारी लाल हिम्मतसिंहका को तत्कालीन जमीनंदार द्वारा मंदिर निर्माण के लिए दी गयी थी. वर्तमान में तीनों परिवार के वंशजों के द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना एवं देखरेख नियमित रूप से की जा रही है. शिकायत के मुताबिक इनके वंशजों में से एक राजकुमार हिम्मतसिंहका द्वारा इस मंदिर में अवैध निर्माण कराया जा रहा है. शिकायतकर्ताओं ने इस निर्माण का उपयोग व्यवसाय हित में निजी स्वार्थ के लिए करवाये जाने की बात कही है. पूर्व में भी उक्त प्लॉट पर कुछ दुकानें बनाकर किराया वसूले जाने की जानकारी भी इसमें दी गयी है और जांच करवाकर उचित कार्रवाई करवाने का अनुरोध किया गया है.———————–फोटो19-दुमका-मंदिर