विद्यालय चलें चलायें अभियान की हुई समीक्षा

संवाददाता, दुमकाविद्यालय चलें चलायें अभियान की समीक्षा को लेकर डीएसइ सह डीपीओ मसूदी टुडू की अध्यक्षता में एक बैठक सोमवार को हुई, जिसमें राज्य परियोजना निदेशक हंसराज सिंह व विशेषज्ञ अनुश्रवण, शोध व मूल्यांकन प्रमोद कुमार सिन्हा के आगमन को लेकर तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया. श्री टुडू ने प्रोगाम कैलेंडर के अनुसार निर्धारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 9:04 PM

संवाददाता, दुमकाविद्यालय चलें चलायें अभियान की समीक्षा को लेकर डीएसइ सह डीपीओ मसूदी टुडू की अध्यक्षता में एक बैठक सोमवार को हुई, जिसमें राज्य परियोजना निदेशक हंसराज सिंह व विशेषज्ञ अनुश्रवण, शोध व मूल्यांकन प्रमोद कुमार सिन्हा के आगमन को लेकर तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया. श्री टुडू ने प्रोगाम कैलेंडर के अनुसार निर्धारित कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन पर खुशी जताते हुए प्रखंड साधनसेवी, संकुल साधनसेवी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को स्तरीय अनुश्रवण संबंधी निर्देश दिया गया. एपीओ रविन्द्र कुमार ने निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन सुचारू ढंग से चलें. बैठक में एपीओ अशोक कुमार सिन्हा, श्यामसुंदर मोदक, सुमंत कुमार, सहायक कंप्यूटर प्रोगामर सुबोलचन्द्र कपूर, बीइइओ हरिदत्त ठाकुर, विमलकांत झा व लंबोदर महतो, शिवनारायण दर्वे, श्यामकिशोर गांधी आदि मौजूद थे.——————फोटो20-दुमका-अभियान——————अभियान को लेकर समीक्षा करते डीएसई व अन्य.

Next Article

Exit mobile version