श्रीमद्भागवत कथाज्ञान यज्ञ में जुटे भक्त

प्रतिनिधि, सरैयाहाटअमघट्टा गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का समापन हुआ. जिसमें सोमवार को कथावाचक महर्षि मेंही के शिष्य गुरुनन्दन जी महाराज ने कहा कि परमात्मा इस संसार की सबसे बड़ी शक्ति है. संसार की सभी वस्तुएं उन्हीं के अधीन है. वे हमें जो चाहे दे सकते है, पर वे हमें कोई नुकसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 10:04 PM

प्रतिनिधि, सरैयाहाटअमघट्टा गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का समापन हुआ. जिसमें सोमवार को कथावाचक महर्षि मेंही के शिष्य गुरुनन्दन जी महाराज ने कहा कि परमात्मा इस संसार की सबसे बड़ी शक्ति है. संसार की सभी वस्तुएं उन्हीं के अधीन है. वे हमें जो चाहे दे सकते है, पर वे हमें कोई नुकसान पहुंचाने वाली वस्तु नहीं देंगे. कोई भी माता पिता अपने बच्चों को जहर नहीं देता है. उसी प्रकार परमात्मा अपने भक्तों को वहीं चीज देते हैं, जिसको पाकर वे खुशी का अनुभव करते हैं और वे परमात्मा के नजदीक होते हैं. इस भागवत कथा यज्ञ के अंतिम दिन काफी संख्या में महिला व पुरुष कथा सुनने पहुंचे थे.—————- फोटो-सरैयाहाट 1/2–

Next Article

Exit mobile version