बीडीओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

जामा. प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन ने रविवार देर रात्रि करीब 9 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में लेवर रूम में मात्र दो एएनएम कार्यरत थीं और कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था. उपस्थित एएनएम ने बीडीओ को बताया कि चार महिलाओं का प्रसव हुआ है और तीन महिलाएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 10:04 PM

जामा. प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन ने रविवार देर रात्रि करीब 9 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में लेवर रूम में मात्र दो एएनएम कार्यरत थीं और कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था. उपस्थित एएनएम ने बीडीओ को बताया कि चार महिलाओं का प्रसव हुआ है और तीन महिलाएं प्रसव के लिए आयी हैं. लेकिन चिकित्सक के नहीं रहने से एएनएम द्वारा चिकित्सक से मोबाइल पर संपर्क कर दवा की जानकारी लेकर रोगियों को दवा दी जा रही है. एएनएम ने बताया कि केंद्र में बिजली की कमी है, इसके लिए उच्च क्षमता वाला जेनरेटर हैं, लेकिन ऑपरेटर के अभाव में इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है. निरीक्षण कर सभी सभी समस्याओं से बीडीओ श्री सुमन ने उपायुक्त को अवगत कराया.

Next Article

Exit mobile version